उजियारपुर: जनवितरण प्रणाली में खाद्यान कालाबाजारी को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन
उजियारपुर: भाकपा प्रखण्ड कमेटी सदस्यों ने सोमवार को लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के जनवितरण प्रणाली डीलर द्वारा राशन वितरण में कालाबाजारी एवं गड़बड़ी को लेकर इसके खिलाफ प्रतिरोध सभा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया।
इसके बाद जलेबी चौक पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का पुतला भी दहन किया। हर महीने राशन वितरण करने, निर्धारित दर पर सही मात्रा मे राशन देने, कम वजन और अधिक मूल्य लेकर वितरण करने संबंधी मांगों को लेकर लोगों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
गंगा पासवान के नेतृत्व में आयोजित प्रतिरोध सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओ ने खाद्यान माफिया और पदाधिकारियों की गठजोड़ समाप्त करने की मांग किया गया। मौके पर प्रवीण आनंद, ऋषि कुमार पोद्दार, मो. फरमान, मो. निशाद, मो. तबरेज, मो. ऐजाज एवं और भी कई लोग मौजूद थे।
और पढ़ें
- उजियारपुर: बारात ले जा रही स्कॉर्पियो ने NH 28 पर बाइक सवार को ठोकर मार घुसी घर में, बाइक सवार समेत कई लोग घायल
- समस्तीपुर: खानपुर के मुर्गियाचक में विगत 25 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर ना बदलने से गांव के लोगों का हाल बेहाल
- समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौराहे पर खराब स्ट्रीट लाइट के सहारे सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, प्रशासन बेखबर
- उजियारपुर: पैर फिसलने से गिरा गहरे पानी में गांव के दामाद, कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने निकाला शव
- समस्तीपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया