मुहर्रम में नहीं निकाल पाएंगे जुलूस, 3 से 4 कमिटी के लोग को ही मिलेगी ताजिया निकालने की इजाजत- जिलाधिकारी
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई तरह के पर्व और त्योहार आ रहे है और जा भी रहे है पर पहले की अपेक्षा जो रौनक देखने को मिलती थी वो अभी किसी भी पर्व में देखने को नहीं मिल रहा है। सबका वजह एक ही है की कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बढ़ाया गया लॉकडाउन में किसी भी प्रकार का भीड़ एकट्ठा करने संबंधी व्यवस्था पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
30 अगस्त को होने वाले मुहर्रम में मुस्लिम लोगों को भीड़ के साथ ताजिया निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। वे अपने कमिटी के 3 से 4 लोगों के साथ ताजिया निकाल सकते है और भीड़ वाले जगह से दूर जाकर खाली जगहों पर अपना ताजिया मिलन कर पाएंगे। लागू की गई प्रतिबंध के कारण समस्तीपुर जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है की ताजिया मिलन को सोशल मीडिया के द्वारा बाकी लोगों को दिखाया जाएगा।
इसको लेकर सभी थानों में शांति समिति का गठन कर ताजिया निकालने वाले सभी कमिटी नेतृत्व करने वाले लोगों से ताजिया निकालने की पूरी डिटेल्स मांगी है जैसे कितने बजे किस रोड से कहाँ पर ताजिया निकाला जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर दिकहए जाने को लेकर भी जानकारी मांगी है।