समस्तीपुर: अर्थिंग के संपर्क में आने के कारण करेंट लगने से हुई महिला की मौत
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में एक महिला को करेंट लगने से मौत हो गई। महिला अपने घर के दरवाज़े पर काम करने के क्रम में वहां लगे बिजली के खभे में लगी आर्थिंग में नंगे तार के संपर्क में आ जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला अर्थिंग के संपर्क में आई और लोग जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान धर्मपुर गांव के विश्वजीत सिंह की वाइफ 40 वर्षीय आरती कुमारी के रूप में की गई है।
घटना के बाद लोगों में सनसनी फ़ैल गई, आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना प्रशासन को देने के बाद मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।