समस्तीपुर: चीनी मिल के 03 एसआईएस गार्डों के साथ उपद्रवियों ने जमकर किया मारपीट…
समस्तीपुर शहर स्थित चीनी मिल के कैंपस में बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने जमकर मारपीट किया जिसमें एसआईएस के 03 गार्ड जख्मी हो गए। मारपीट के क्रम में जब लोगों ने शोर मचाया तो सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। मारपीट में घायल एसआईएस के 03 गार्डों को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया।
घायल गार्डों की पहचान कल्याणपुर प्रखण्ड अंतर्गत मिर्जापुर निवासी ज्ञानी कुमार, हसनपुर प्रखण्ड अंतर्गत वीरपुर निवासी बैजनाथ राम और वारिसनगर प्रखण्ड अंतर्गत गोविन्दपुर निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। गार्डों ने घटना को लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज करवा दिया है।
घायलों के द्वारा दर्ज करवाया गया प्राथमिकी में कहा है की बुधवार की दोपहर में 8 से 10 की संख्या में कुछ लोग कैंपस में घुस रहे थे जब हमलोगों ने उन्हे रोक तो अचानक वे लोग हमारे साथ मार पीट करना शुरू कर दिया। जिसमें एसआईएस के तीन गार्ड जख्मी हो गए है।
वही नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है की किसी बात को लेकर गार्डों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।