समस्तीपुर: कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
समस्तीपुर जिलें के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया जिसमें प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं राजद के दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी शिवचन्द्र राम ने बताया कि कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी अपार बहुमत से विजयी होंगेl
उन्होंने बताया कि बिहार में बहुत तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है, बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है एवं महंगाई से जनता त्रस्त है क्योंकि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए धर्मनिरपेक्षवाद एवं समाजवाद के साथ छल किया है एवं हमारी समावेशी राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद एक जीवनपर्यन्त प्रतिबद्धता है लेकिन नीतीश जी ने कुर्सी के लिए सदा इस विचार के साथ छल किया है l
पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि बिहार की लचर कानून व्यवस्था अब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी हैl बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती, रंगदारी और हर तरह के काले कारनामे सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे हैंl इस भयावह माहौल में आम आदमी सहम कर अपनी जान बचाकर जीने को मजबूर हैl बिहार में चारों तरफ भय, भ्रष्टाचार एवं अराजकता का आलम हैl
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र राय, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद नेता विजय कुशवाहा, रंजीत कुमार रम्भू एवं अन्य कई लोग मौजूद थेl